प्लेस्टेशन 5 पुराना खिलाड़ी नया अवतार|Sony playstation 5 review
12 जून को सोनी ने अपने इवेंट में फाइनली प्लेस्टेशन 5 sony playstation 5 के ऊपर
से पर्दा हटा दिया डिजाइन के मामले में सोनी के प्लेस्टेशन 5 ने एक्सबॉक्स सीरीज
एक्स xbox series x को पीछे छोड़ दिया है। इस साल सोनी अपने दो नए मॉडल प्लेस्टेशन 5 ब्लू रे एडिशन
और प्लेस्टेशन 5 डिजिटल एडिशन को बाजार में उतारने जा रही है।
डिज़ाइन
सोनी प्लेस्टेशन 5 का डिजाइन काफी कुछ बुक कवर से मिलता है
इसके दोनो वेरीअंट सफेद रंग में आते हैं जो कि मैट फिनिश मे है अंदरूनी भाग में टेक्सचर
दिया गया है जिसमें नीली एलईडी का प्रयोग हुआ है अगर सोनी प्लेस्टेशन 5 की तुलना
एक्स बॉक्स सीरीज एक्स से की जाए तो सोनी प्लेस्टेशन 5 का डिजाइन ज्यादा बेहतर और
फ्यूचरिस्टिक है। सोनी ने इस बार अपने कंट्रोलर के डिजाइन में भी फेरबदल किए हैं जो
कि एक्सबॉक्स के कंट्रोलर जैसा दिखता है सोनी
ने अपने प्लेस्टेशन 5 के डिजाइन में काफी सारे सुधार किए हैं, अपने पिछली जनरेशन की तुलना में इस बार का प्लेस्टेशन देखने
में स्लिम और लाइटवेट है।
स्पेसिफिकेशन
सोनी प्लेस्टेशन 5 के दो वेरीअंट लांच हो रहे हैं, ब्लू रे एडिशन और डिजिटल एडिशन। ब्लू रे एडिशन मे 4K ब्लू रे ड्राइव लगी है जो कि डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करती है वहीं डिजिटल एडिशन में ब्लू रे ड्राइव की जगह ऑनलाइन गेम
इंस्टॉलेशन का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही वेरीअंट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
को सपोर्ट करते हैं गेमर्स अब गेमिंग के अलावा नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार और अमेजॉन प्राइम का भी आनंद उठा सकेंगे। स्टोरेज
के लिए दोनों ही वेरिएंट में 825 जीबी की अल्ट्रा फास्ट एसएसडी दी गई है जो कि
बिना लोडिंग के गेम को स्टार्ट कराने में सक्षम है। दोनों ही वैरीअंट में यूएसबी
3.0 पोर्ट के साथ ही टाइप C पोर्ट भी
दिया गया है। सोनी ने प्लेस्टेशन के साथ उसके कंट्रोलर को भी पिछले जनरेशन की
तुलना में एडवांस बनाया है, डुअल सेंस
कंट्रोलर में फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप C पोर्ट और
मोशन सेंसर से भी लैस किया है जो कि
Sony playstation 5 dualsence controller |
गेमर्स को एक बेहतरीन हैप्टिक फीडबैक देता है। सोनी ने पहली
बार अपने प्लेस्टेशन बंडल के साथ मल्टीमीडिया रिमोट भी दे रही है जिसकी मदद से आप इसे
ब्लूरे प्लेयर के तौर पर भी प्रयोग कर सकेंगे। प्लेस्टेशन 5 के साथ पल्स 3 डी वायरलेस
हेडसेट मिलेगा जिसमे डॉल्बी एटमॉस Dolby Atmos और 3D सराउंड साउंड (3D surround sound)का
का भी सपोर्ट होगा जिसका एहसास गेमर्स को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा। इन सबके अलावा प्लेस्टेशन में 360 एचडी वेबकैम भी है। अब आते हैं
मेन मुद्दे पर प्लेस्टेशन का प्रोसेसर, प्लेस्टेशन 5
में AMD का zen 2 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जो कि 7 नैनोमीटर केमाइक्रो आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमें 8 कोर(8core) दिए गए हैं जो इसे 3.5 GHz तक की फ्रीक्वेंसी देता है इसके साथ AMD का ही RDNA 2 ग्राफिक्समेमोरी दी गई है दोनों ही वेरीअंट 16GB DDR6
रैम
के साथ आते हैं।
Plus 3d wireless headset |
इस बार प्लेस्टेशन 5 कई मायनों में अलग है इसका स्लिम डिजाइन जो कि एक्सबॉक्स सीरीज एक्स की तुलना में ज्यादा खूबसूरत और बेहतर है , इसमें एक दमदार प्रोसेसर के साथ एक बेहतरीन ग्राफिक मेमोरी दी गई है इन सबके अलावा जो चीज इसे खास बनाती है वह है इसकी 825 जीबी की एसएसडी। इस साल सोनी अपने प्लेस्टेशन के साथ The last of us 3 , outriders , Cyberpunk 2077, एल्टन रिंग जैसे गेम्स को भी लॉन्च कर रही है हालांकि अभी तक प्लेस्टेशन 5 की कीमत का कोई अंदाजा नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत ₹50,000 – ₹60,000 तक हो सकती है। इस कीमत में गेमिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा।
इसे भी पढ़ें -मोबाइल फ़ोन फोटोग्राफी से सम्बंधित वो सारी बातें जो आपको जानना जरुरी है | Mobile Photography Tips in Hindi