अश्वगंधा के क्या गुण हैं |
अश्वगंधा के क्या गुण हैं
- इसके सेवन से बालों की प्रॉब्लम खत्म हो सकती है।
- डायबिटीज को कंट्रोल करने में ये बहुत ही उपयोगी है।
- यह हार्टअटैक यानी हृदय के रोगों के लिए बहुत अच्छा है।
- अगर आपको अपना वजन बढ़ाना है या वेट गेन करना है तो यह बहुत अच्छा है
- आपकी आंखों की रोशनी कम हो रही है उस को बढ़ाना है तो भी ये बड़ा गुणकारी है क्योंकि आंखों की प्रॉब्लम आज के समय में सभी के साथ होने लग गई है अब तो छोटे बच्चों को भी आंखों की रोशनी कम होने लग गई है।
- कैंसर जैसी बीमारी जिसका इलाज अभी तक ठीक से मिला नहीं है वह भी अश्वगंधा से संभव हो सकता है।
- आपकी स्किन से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है वह भी अश्वगंधा ठीक कर सकती है।
वजन बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का प्रयोग कैसे करें
मधुमेह में अश्वगंधा के लाभ
हमारे शरीर में हाइपोलिपिडेमिक (कम कोलेस्ट्रॉल) और हाइपोग्लाइसेमिक (रक्त-शर्करा के स्तर ) होने के कारण अश्वगंधा हमारी मांसपेशियों और कोशिकाओं में इन्सुलिन स्राव के स्टार और सवेदनशीलता को बढ़ने के लिए बड़ी ही प्रभावी औषधि रही है।
अश्वगंधा का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर का स्तर कम होता है जिससे की मधुमेह को नियंत्रण में रखने की मदद मिलती है। अश्वगंधा कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी शरीर में कम करता है। जो कि शुगर के मरीज के लिए बेहद फायदेमंद है।
अश्वगंधा सुंदरता और चर्म रोग के लिए
अश्वगंधा के नियमित सेवन से उम्र के बढ़ने या कम उम्र में ही स्किन पर पड़ने वाले झुर्रियो से बचा जा सकता हैं और आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को चर्म रोग की शिकायत है तो अश्वगंधा के चूर्ण को तेल में मिला कर मालिश करने से चर्म रोग को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। यदि अश्वगंधा का उपयोग नियमित रूप से एक सप्ताह तक किया जाए तो आपको इसका असर दिखना शरू हो जाएगा।