MrJazsohanisharma

कैसे दिखें सुन्दर, स्मार्ट, अट्रैक्टिव और सबसे अलग | how to dress simple but stylish

 कैसे दिखें सुन्दर, स्मार्ट, अट्रैक्टिव और सबसे अलग

 how to dress simple but stylish

how to dress simple but stylish
Photo by Manjeet Singh Yadav from Pexels


जब मौका हो खास


* आप बहुत दुबली-पतली हैं तो गले में कुछ भारी या बड़ा पहने। आपका शरीर भरा-भरा लगेगा।

* उम्र के हिसाब से गहनों का चुनाव करें। जानवरों के मोटिफ वाले ईयररिंग और ब्रेसलेट कम उम्र की लड़कियों पर अच्छे लगते हैं। उसी तरह कम उम्र की लड़कियों को जड़ाऊ गहनों से दूर रहना चाहिए। अगर आपने बांहों में टैटू बनवा रखा है, तो कलाई में चूड़ियां पहनने से बचें। टैटू के साथ चूड़ियां आपके व्यक्तित्व के अनुरूप नहीं लगेंगी।खास मौका यानी ऑफिस पाटी, सहेली का बर्थडे या घर पर कोई छोटा-सा आयोजन, ऐसे अवसर हैं,
जब आप ना बहुत सजी-संवरी दिखना चाहती हैं और ना ही खाली। 


ऐसे मौकों पर ये गहने आजमाएं

अगर आप भारतीय परिधान पहन रही हैं।तो सफेद या रंग-बिरंगे मोती के आभूषण पहनें | ये आभूषण आपको शालीन, पर बेहद खूबसूरत लुक देंगे ।

* जीन्स या ट्राउजर के साथ अगर आपने कुछ भारी कुर्ती या जैकेट पहना है, तो गोल्डन या सिल्वर रंग के भारी ईयररिंग्स पहनें। हाथों में मैचिंग ब्रेसलेट। अगर ट्राउजर ऊंचा है तो पांव में सुनहरे पायल भी
पहन सकती हैं इसके साथ गले में कोई भारी चीज ना पहनें।

* साड़ी के साथ कुंदन के गहने पहन सकती हैं। अगर साड़ी भारी है तो गहने हलके पहनिए। कानों में अगर भारी या सजावटी लटकन पहन रही हैं, तो नेकपीस बेहद पतला-सा चुनिए। ब्रेसलेट की जगह एक साथ मैचिंग कांच या चांदी की चूड़ियां भी आपकी खूबसूरती में इजाफा करेंगी। 



जब दिखना हो सबसे आकर्षक


* खुले गले वाले कुर्ते या टॉप के साथ चोकर या ऑक्सीडाइज्ड नेक पीस पहनें।

* कुर्ते के नेकलाइन जितनी लंबाई के अनुसार भारी लॉकेट वाला चेन पहनें। लॉकेट रंग-बिरंगा चुनें। छोटे बालों के साथ सफेद या काले रंग के शैंडलेर या झुमके आपको भीड़ में अलग दिखाएंगे।

* लेजर कट हेयर स्टाइल के साथ ऑक्सीडाइज्ड झुमके, मोतियों की लड़ियां, दो-तीन ईयररिंग
आपके व्यक्तित्य में चार चाँद लगा देंगे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Beaches