चाय हमारे दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। हम चाय से ही सुबह की शुरुआत करते हैं। एक अच्छी चाय, वह भी आयुर्वेदिक तरीके से कैसे बनाई जाए। हम आज आपको इसकी रेसिपी बताने वाले है।
लेकिन उसके पहले आइये जानते है चाय का मसालेदार इतिहास
चाय हमारे दैनिक दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। हम चाय से ही सुबह की शुरुआत करते हैं। एक अच्छी चाय, वह भी आयुर्वेदिक तरीके से कैसे बनाई जाए। मैं आज आपको इसकी रेसिपी बताने वाली हूं। लेकिन उसके पहले आइये जानते है चाय का मसालेदार इतिहास शायद आपको ये जानकारी पसंद आये।
Ayurvedic Masala Tea |
चाय का इतिहास
चाय का उद्गम 750 ईसा पूर्व से है। भारत में चाय उत्तर -पूर्वी भागो में नीलगिरी की पहाड़ियों में उगाई जाती है। और पूरी दुनिया में सबते बड़ा चाय उत्पादक भारत ही है।
आज से हजारों साल पहले बौद्ध भिक्षुओं ने चाय का इस्तेमाल औषद्यि के रूप में किया था बौद्ध भिक्षु जब चिंतन की मुद्रा में बैठते थे तो निद्रा से स्वयं को बचने की लिए कुछ पत्तियों को खाते थे। ये चाय की पत्तियां थी। इन पत्तियों ने उन्हें पुनर्जीवित रखा और उन्हें जागते रहने के लिए सक्षम बना दिया। अब जब भी उन्हें नींद आती तो ये चाय का सेवन कर लेते थे।
इस तरह वे 7 वर्ष की अपनी तपस्या पूरी करते थे। इस तरह चाय भारत में प्रचलित होने लगी और सामान्य लोगों ने भी इसका सेवन करना शुरू कर दिया। ईस्ट इंडिया कम्पनी ने बाद में भारत में इसका उत्पादन शुरू किया और 19 वी सदी में असम में पहला चाय का बागान भी ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा लगाया गया।
आयुर्वेदिक चाय बनाने की विधि ( Ayurvedic masala chai recipe )
चाय का मसाला बनाने का सही तरीका (Ayurvedic chai ka masala recipe)
आयुर्वेदिक मसाला चाय यानी मसाला टी की रेसिपी हम आपके साथ शेयर कर रहें है। ये रेसिपी बहुत ही आसान है और आपकी इम्यूनिटी के लिए बहुत अच्छी होने वाली हैं।
तो इस मसाला टी को बनाने के लिए हमें चाहिए एक नट मेग, लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेजपत्ता इन सारी चीजों को हमें कूट लेना है। अदरक को आप बड़े बड़े टुकड़ों को छोटा-छोटा काट लें, उसके बाद में इन्हें कूच लें या मिक्सर में डालकर आपको पीस लेना है। उसके बाद इसके अंदर आपको दालचीनी, कालीमिर्च और इलाइची लोंग इन सारी चीजों का डालकर कूट लेना है। यह मसाला आपका बन के तैयार है।
इसे भी पढ़ें -सौंफ और अजवाइन खाने से क्या होता है?
कैसे बनाएं मसाला चाय ( Masala tea recipe in hindi )
अब आपको एक पैन में पानी गर्म करना है। उस के अंदर आपको तुलसी की ढेर सारी पत्तियों को क्रश करके डाल देना है और इस मसाले को डालना है। जब यह अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें थोड़ा अजवाइन और जीरा को पका लेना है।
यहां हम शक्कर की जगह शहद का इस्तेमाल करेंगे। शहद हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। यह हमारी स्किन को बहुत ज्यादा स्निग्ध बना देता है। शहद हमारी इम्यूनिटी के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
तो इस मसाला चाय से आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं। और ये चाय आपके सेहत के लिए बिलकुल भी हानिकारक नहीं होगी। अगर आपको इसमें स्वाद बढ़ाना है तो थोड़े से नींबू की दो-चार बूँदें भी मिला सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें - क्या आप जानते हैं रोटी का के बारे में ये सभी बातें
ये चाय आपको पीने में तो बहुत स्वादिष्ट लगेगी ही। साथ ही आपकी इम्यूनिटी को भी बूस्ट करेगी। आजकल के दौर की भागती दौड़ती दिनचर्या से आप को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।
यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक चाय है। इसका कोई साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं है।
अगर आप लोगों को दूसरी चाय की रेसिपी पता है जो कि आयुर्वेदिक हो और पूरी तरह से सुरक्षित हो। इम्यूनिटी को बूस्ट करती हो तो वह रेसिपी आप कमेंट में जाकर शेयर जरूर करें।