How to make face powder at home घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें
यदि आप मेकअप करती हैं तो चाहे कितना ही लाइट मेकअप क्यों न करें फेस पाउडर के बिना अधूरा लगता है। ऐसे में आपको एक अच्छे फेस पाउडर की तलाश रहती है। तो आज हम आपकी तलाश को एक ऐसे पहलू से मिलाएंगे जो आपको हैरान कर देगा।हम कहेंगे की क्यों न अपना फेस पाउडर खुद ही बना लिया जाये जो बिलकुल केमिकल फ्री हो।
अब आपका अगला सवाल क्या होने वाला है मुझे अच्छी तरह पता है।
घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें ? How to make face powder at home ?
तो कोई बात नहीं आज हम आपको सिखाएंगे घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें (How to make face powder at home)
जी हाँ तो आज हम आप के लिए Homemade face powder होममेड फेस पाउडर रेसिपी ले कर आएं हैं।
इसे भी पढ़ें –बेदाग़ और निखरी त्वचा के लिए करें बस ये आसान सा उपाए | beauty Tips For Glowing Skin in Hindi
Table of Contents
घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें ? How to make face powder at home
कोई बात नहींरेसिपी हम बता देंगे।
जी हाँ बिना फेस पाउडर के आपका मेकअप न तो पूरा हो सकता है। और न ही आप अपने मेकअप को स्मूद फिनिश दे पाएंगी।
जब भी आप फाउंडेशन अप्लाई करती हैं तब आपको उसमे क्रैक्स दिखाई देने लगते हैं। उनको पालिश करने और स्मूद बनाने के लिए आपको फेस पाउडर या सेटिंग पाउडर की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें- These Homemade Bleach For Your Glowing Skin | होममेड ब्लीच
तो यह फेस पाउडर बहुत ही उत्तम किस्म का होना भी बहुत आवश्यक है जो आपकी स्किन को बिना नुकसान पहुंचाये काफी प्रभावशाली साबित हो।
फेसपाउडर बनाने के लिए मैं आपको बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च की सलाह तो बिलकुल नहीं देने वाली।
काफी लोग flour फ्लार को फेस पाउडर के लिए इस्तेमाल करते हैं। पर कॉर्नफ्लोर से बना हुआ फेस पाउडर आपको सॉफ्ट और स्मूद फिनिश नहीं दे पायेगा। और जहाँ तक मैं समझती हूँ एक अच्छे सेटिंग पाउडर या फेस पाउडर में स्मूद फिनिश गुण होना बहुत ही जरुरी है।
यदि मेकअप अच्छी तरह ब्लेंड न हो तो नेचुरल बिलकुल नहीं दिखेगा और बहुत ही भद्दा दिखता है । इसलिए मैं अपना DIY Face powder फेस पाउडर आरारोट स्टार्च के साथ बनाने वाली हूँ।

इसे बनाना बेहद आसान है। और यह फाउंडेशन के ऊपर या उसके बिना भी काफी अच्छा रिजल्ट देता है। ओवरॉल मेकअप के लिए यह सेटिंग पाउडर काफी उपयोगी है।
इसी तरह मैंने पिछले आर्टिकल में DIY Eye Shadow भी बनाना बताया था।
इसे भी पढ़ें – घर में आईशैडो बनायें बिलकुल आसानी से
इसे भी पढ़ें- लैक्टो कैलामाइन लोशन घर पर बनाने की विधि
मैं आपको लूज़ पाउडर और प्रेस्ड पाउडर दोनों के बारे में भी विस्तार से बताना चाहूंगी।
प्रेस्ड पाउडर और लूज़ पाउडर में सबसे बड़ा अंतर –
लूज़ पाउडर और प्रेस्ड पाउडर में सबसे बड़ा और दिखाई देने वाला अंतर उसकी पैकेजिंग का होता है।
pressed powder प्रेस्ड पाउडर कॉम्पैक्ट Compact होते हैं जबकि लूज़ पाउडर जार या ट्यूब में आते हैं।
प्रेस्ड पाउडर या लूज़ पाउडर दोनों को ही सेटिंग पाउडर के रूप में चुना जा सकता है।
यह फाउंडेशन या बेस के लिए भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं। साथ ही smoothing आदि के काम भी आते हैं।
प्रेस्ड पाउडर और लूज़ पाउडर में बेहतर क्या है?
दोनों ही बेहतर हैं पर मैं लूज़ पाउडर के साथ जाना चाहूंगी। क्योंकि लूज़ पाउडर फुल कवरेज के साथ ही पूरा दिन टिका रहता है। साथ ही ये Oil को भी सोखने की ज्यादा क्षमता रखता है। और इसे मि मल्टीपल तरीके से इस्तेमाल भी ककर सकती हूँ।
इसे भी पढ़ें- लैक्टो कैलामाइन लोशन घर पर बनाने की विधि
DIY setting powder होममेड फेस पाउडर बनाने के लिए –
समय – 5 – 10 min.
मात्रा – 5 – 6 ouns
फेस पाउडर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (DIY setting powder) –
1/2 cup आरारोट स्टार्च
1-3 tsp कोको पाउडर
(इसे थोड़ा थोड़ा करके इस्तेमाल करना है। जब तक आपको मनचाहा shade ना मिल जाये इसकी मात्रा shade के हिसाब से काम या ज्यादा हो सकती है। )
1-3 tsp जायफल ( ये भी आपकी स्किन टोन के हिसाब से ही जायेगा )
2 drops एसेंशियल आयल ( Geranium essential oil )
इसे भी पढ़ें –बेदाग़ और निखरी त्वचा के लिए करें बस ये आसान सा उपाए | beauty Tips For Glowing Skin in Hindi
सेटिंग पाउडर /फेस पाउडर बनाने की विधि process of making face powder in hindi
एक कटोरी में आरारोट पाउडर डालें। (आप चाहें तो इसे कॉफ़ी ग्राइंडर में भी फेंट सकती हैं। ) आरारोट पाउडर स्किन को सिल्की स्मूद फिनिश देने के लिए एक बेहतरीन नेचुरल सामग्री है।
हम यहाँ कोई हानि पहुंचने वाले हार्ष केमिकल का यूज़ नहीं कर रहे हैं तो इसे संवेदनशील त्वचा वाले लोग भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आरारोट पाउडर एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होने के कारण एक बेहतरीन चुनाव है। यह त्वचा पर पनपने वाले बैक्टेरिया से लड़ने में भी कारगर साबित होगा।
कैसे पाएं मनचाहा shade DIY फेस पाउडर में ?
अब हम आरारोट स्टार्च में थोड़ा सा कोको पाउडर और थोड़ा सा जायफल का पाउडर मिलाएंगे। ये दोनों ही सामग्रियां आपकी त्वचा प्राकृतिक रंग के गुणों के साथ -साथ एंटी ऑक्सडेंट से भरपूर होते हैं।
तो यह एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगा। जायफल जो बेहतरीन खुशबू के साथ साथ एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है।
इसे भी पढ़ें –हमें सनस्क्रीन क्यों लगाना चाहिए | Summer Beauty Tips
इन तीनो चीज़ों को अच्छी तरह से एक दूसरे के साथ मिला लें। जब यह ठीक तरह से मिल जाये तो अब अंत में हम इसमें कुछ बूँदें एसेंशियल आयल की भी डालेंगे। आप चाहें तो इसमें Geranium essential oil मिलाएं जो एक्ने के लिए बहुत अच्छा है। या फिर आप टी ट्री आयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह ब्लेंड करके एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर सकती हैं। अगर हो सके तो इसे शीशे के बर्तन में स्टोर करें।
लीजिये आपका DIY सेटिंग पाउडर बन कर तैयार है। इसका इस्तेमाल आप भिन्न-भिन्न प्रकार के मेकअप के दौरान कर सकती हैं।
आशा करते हैं की आपको हमारा ये लेख घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें ? How to make face powder at home पसंद आया होगा। यदि आपका कोई भी सुझाव है कृपया कमेंट में जरूर लिखें।
इसे भी पढ़ें – घने बालों की चाहत है तो आपको इसके लिए कुछ प्रयास भी करने होंगे
Woman photo created by devmaryna – www.freepik.com
Pingback: होममेड आईशैडो बनाने की विधि how to make eyeshadow at home - oddstree
Pingback: लैक्टो कैलामाइन लोशन घर पर बनाने की विधि how to make lacto calamine lotion at home
Pingback: विंटर स्किन केयर टिप्स आपको बनाए हसीन Winter skin care tips in Hindi
Pingback: 5 summer skin care tips in Hindi गर्मी के मौसम में त्वचा का रखें खास ख्याल