अजवाइन सत के फायदे 21Thymol Benefits & Uses in Hindi
अजवाइन सत के फायदे – अजवाइन का सत थाइमोल क्रिस्टल्स का जीवाणु संक्रमण के लिए अधिकतर यूज किया जाता है। अजवाइन का सत जिसे Thyme camphor या थाइमोल भी कहा जाता है।
अजवाइन के सत का प्रयोग विशेष रूप से जनन इंद्रियों से संबंधित रोगों के लिए किया जाता है। पर विभिन्न लक्षणों के आधार पर अजवाइन सत का प्रयोग कुछ इस प्रकार अलग-अलग बीमारियों में किया जा सकता है।
मानसिक रूप से परेशान चिड़चिड़ी रोगी के लिए अजवाइन का सत काफी फायदेमंद हो सकता है। पेट दर्द कमर दर्द में लाभकारी होता है। अजवाइन का सत अनिद्रा में लाभकारी होता है। ठीक से नींद ना आना या फिर कामोत्तेजक सपने देखना सुबह उठकर थकान महसूस करना आदि में लाभकारी है।
इसे भी पढ़ें – करक्यूमिन के फायदे, हल्दी के अर्क में मिलने वाला करक्यूमिन है एक चमत्कारी औषद्यि
अजवाइन का सत पुरुषों के रोग या यौन रोगों में लाभकारी। यदि रात्रि में उत्तेजक सपने देखने से उत्तेजित लिंग होने पर या मूत्र नली में जलन होने पर। रात में बार बार पेशाब आने पर बढ़े हुए प्रोटस्टेट होने पर या फास्फेट कम होने पर अजवाइन सत्व थाइमोल काम आता है।
थाइमोल Thymol के लाभ एवं उपयोग का तरीका Thymol benefits and uses in hindi
अजवाइन का सत /thymol में जलन रोधी तत्व पाए जाते हैं तथा भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
इसे भी पढ़ें – समुद्री झाग के चमत्कारी लाभ
अजवाइन सत के प्रयोग एवं फायदे Ajwain sat thymol benefits and uses in hindi
- मुख से दुर्गंध आने पर गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करने से। से दुर्गंध खत्म हो जाती है।
- गठिया या जोड़ों के दर्द में अजवाइन के साथ को कपूर एवं पिपरमेंट के साथ मिलाकर लगाने से तुरंत आराम मिलता है।
- स्किन संबंधित समस्याओं और मुंहासों में अजवाइन के सत की स्टीम लेने से चेहरे के एक्ने पिंपल्स खत्म हो जाते हैं।
- दांतो के दर्द में लाभकारी होता है।
- अजवाइन का सत कोल्ड कफ सर्दी जुकाम में लाभकारी होता है।
- अजवाइन का सत पुरुषों के रोग एवं यौन रोगों में विशेषकर लाभकारी
- मानसिक रोगों में लाभकारी
- कमर दर्द पीठ के दर्द में लाभकारी
- अनिद्रा एवं थकान में लाभकारी होता है।
- सीने में होने वाली जलन में लाभकारी
- पेट संबंधी रोगों में लाभकारी एवं एसिडिटी में लाभकारी
- उल्टी एवं दस्त होने पर अजवाइन का सत है बड़ा लाभकारी
- पेट दर्द, कान दर्द, दांत दर्द आदि में लाभकारी
- शरीर के दर्द में अजवाइन का सत लगाने से किसी भी तरह के दर्द से छुटकारा मिलता है।
- नपुंसकता शिग्रपतन एवं शुक्राणुओं की कमी में लाभदायक है।
- चर्म रोग में लाभकारी
- पेशाब या मूत्र संबंधी विकारों में लाभकारी
- इन्फ्लुएंजा में लाभकारी
- हैजा कालरा में लाभकारी
- शराब की लत छुड़ाने में लाभकारी
- सुजाक एवं बवासीर में लाभकारी होता है।
अजवाइन सत के नुकसान Thymol side effect in Hindi
Thymol/अजवाइन सत के साइड इफ़ेक्टकई हो सकते हैं। जैसे – मतली या उल्टी महसूस होने पर स्किन एलर्जी जैसे त्वचा में जलन, सर दर्द, पेट दर्द, पेट खराब होना चक्कर आना आदि हो सकते हैं। अजवाइन सत Thymol का बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए। ये काफी गर्म होता है। इसकी तासीर काफी गर्म होती है।
आशा करते हैं की आपको oddstree का ये लेख अजवाइन सत के फायदे 21Thymol Benefits & Uses in Hindi पसंद आया होगा। यदि आपके कुछ सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट में ज़रूर लिखें।
इसे भी पढ़ें – Amritdhara सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार /कपूरधारा/जीवन रसायन बनाने की विधि