विंटर स्किन केयर टिप्स आपको बनाए हसीन Winter skin care tips in Hindi
सर्दियों का मौसम किसे नहीं पसंद होता। ठंडी हवाएं जब तन मन को छूती हैं तो एक खुशनुमा एहसास होता है। इस सर्द मौसम में अपनी ख़ूबसूरती बनाये रखने के लिए विंटर स्किन केयर टिप्स की जरुरत होती है।
खास आपके लिए कुछ ऐसे विंटर स्किन केयर टिप्स हम लाये हैं जो आप के रंग रूप को और भी ज्यादा निखार देंगी। इन टिप्स को फॉलो करके इन सर्दियों के मौसम में भी आप दिखेंगी वैसे ही खूबसूरत और उतनी ही हसीन।
इसे भी पढ़ें-सनस्क्रीन और SPF से जुड़े हर सवाल का जवाब | best spf in sunscreen
Table of Contents
सर्दियों में स्किन केयर Skin care tips in winters

- विंटर्स में क्रीम बेस्ड मॉस्चराइज़र यूज़ करें। वाटर बेस्ड मॉस्चराइज़र ऑयली स्किन वालों के लिए ही सही है नार्मल स्किन के लिए नहीं।
- विंटर में त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में दिन में दो बार मॉस्चराइज़र का प्रयोग ज़रूर करें।
- त्वचा की क्लींज़िंग जरुरी है। सॉफ्ट फेशियल क्लीन्ज़र का ही प्रयोग करें।
- ज्यादा गर्म पानी से नहाना आपकी त्वचा से नमी चुरा सकता है। हलके गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें।
- लेवेंडर एसेन्शियल आयल बेस्ट मॉस्चराइज़र होता है। नहाने के पानी में इसकी कुछ बूँदें जरूर मिला लें।
- नहाने के बाद पैर रूखे हो जाते हैं। नहाने के बाद पैरों में मॉस्चराइज़रजरूर लगाएं।
- सर्दियों में पैरो की एड़ियां फटने लगती है। गुनगुने पानी में थोड़ी देर पैर डालकर बैठे की आदत डालें। पैरों की मसाज रोज़ाना करें। वैसलीन भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- यदि आपकी त्वचा रूखी है तो टोनर का इस्तेमाल न करें।
- सर्दियों में धूप में रहना अच्छा लगता है पर धूप में जाने से पहले चेहरे कुछ बूँदें तिल के तेल की जरूर लगाएं।
- सनस्क्रीन का प्रयोग धूप से बचने के लिए ज़रूर करें। आप चाहें तो सनस्क्रीन वाला मॉस्चराइज़र भी प्रयोग कर सकते हैं।
- हीटर या ब्लोअर के ज्यादा पास न बैठें। हीटर स्किन को ड्राई बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें –घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें
विंटर स्किन केयर के होममेड टिप्स
- नहाने के पहले नारियल तेल से मसाज जरूर करें। क्रीम बेस्ड सोप का प्रयोग करें। इससे त्वचा रूखी नहीं होती है।
- विंटर में फेसवाश की जगह बेसन का प्रयोग करें। इससे त्वचा में चमक आती है।
- शहद में अवोकेडो उबाल कर अच्छी तरह मिलाएं। 20 मिनट इसे त्वचा पर लगा रहने दें। विंटर्स में ये फेसपैक का नियमित इस्तेमाल त्वचा को मुलायम और खूबसूरत बनता है।
- नहाने के पानी में कुछ बूँदें एसेन्शियल आयल की मिला लें। त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और आयल की भीनी-भीनी खुश्बू में आपका तन सुगन्धित हो जायेगा।
- यदि आपकी त्वचा रूखी है तो वीक में दो बार चेहरे पर शहद लगाएं। थोड़ी देर में चेहरा धो लें।
- एक अंडा और 4 टेबल स्पून ऑलिव आयल मिला कर चेहरे पर फेस मास्क लगाए।
इसे भी पढ़ें – लैक्टो कैलामाइन लोशन घर पर बनाने की विधि
विंटर स्किन केयर टिप्स फॉर ऑयली स्किन Winter Skincare Tips for oily skin in hindi

- विंटर्स में दिन में दो बार फेस वाश का प्रयोग करें। फेस वाश के बाद हल्का मॉस्चराइज़र का प्रयोग ज़रूर करें।
- स्क्रब का प्रयोग वैसे तो गर्मियों में ज्यादा होता है। पर स्क्रब के प्रयोग से डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। सप्ताह में एक बार स्क्रब ज़रूर लगाएं।
- टोनर के प्रयोग से ओपन पोर्स बंद होते हैं। जिन लड़कियों की स्किन ऑयली होती हैं उन्हें उनके पोर्स काफी बड़े होते हैं। इन ओपन पोर्स में बैक्टीरिअ से बचा के लिए इनका बंद होना ज़रूरी हैं।
- मॉस्चराइज़र का प्रयोग सर्दियों में ज़रूरी हो जाता है। ऑयली स्किन वाली महिलाओं को लिक्विड मॉस्चराइज़र लगाने की सलाह दी जाती है।
- त्वचा में नमी बनाये रखें विंटर स्किन केयर टिप्स में चेहरे की नमी बरकरार रखने के लिए ऊपर लिखे टिप्स को फॉलो करें।
- धूप में जाने के पहले सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें – घने बालों की चाहत है तो आपको इसके लिए कुछ प्रयास भी करने होंगे
विंटर स्किन केयर टिप्स फॉर ड्राई स्किन Dry skin care in winter in hindi
- दही और बेसन का फेस पैक लगाएं। इससे त्वचा मिलायम होती है और दाग- धब्बे दूर होते हैं।
- विंटर्स में रोज़ाना सोने से पहले नारियल ऑलिव या आमंड आयल से चेहरे, हाथ पैरों की मालिश करें। इससे स्किन मुलायम और चिकनी बानी रहेगी।
- मॉइस्चराइज़र का प्रयोग ज़रूर करें। नहाने के बाद और सोने के पहले चेहरे के साथ-साथ हाथ पैरों में भी मॉइस्चराइज़र लगाएं।
- होममेड स्क्रब का प्रयोग करें। एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद मिलकर चेहरे को स्क्रब करें। इससे डेड सेल्स हटेंगी और आपकी स्किन होगी ग्लोइंग।
इसे भी पढ़ें –बेदाग़ और निखरी त्वचा के लिए करें बस ये आसान सा उपाए | beauty Tips For Glowing Skin in Hindi
इसे भी पढ़ें – खांसी का इलाज घरेलू नुस्खे से चुटकियों में करें Remedies for Cough in Hindi