मोटापा कम करने का तरीका तो पता है पर क्या आप जानते हैं मोटापा कैसे छिपाएं
मोटापा कम करने का तरीका तो पता है पर क्या आप जानते हैं मोटापा कैसे छिपाएं – अगर आप मोटी हैं, तो क्या हुआ, फैशनेबल आप तब भी दिख सकती हैं। बस कुछ बातों का ध्यान रखें-
Table of Contents
बेडौल फिगर का मोटापा कैसे छिपाएं
अगर आपके पूरे शरीर पर चरबी जमा है और हाइट भी कम है, तो अपने लुक को थोड़ा सिंपल ही रखें। ऐसी ड्रेसेज पहनें, जिनमें ज्यादा ड्रेप्स हों। इससे आपकी मोटी फिगर हाईलाइट नहीं होगी। आपके लिए रैगलन स्लीव्स बेस्ट हैं, जो शोल्डर्स से ही राउंड होती हैं, जैसी टीशर्ट में होती है। इससे शरीर कम चौड़ा लगता है। स्लीवलेस और इन कट स्लीव्स ना पहनें। इनसे शरीर चौड़ा लगता है।
नाइट या फॉर्मल पार्टी के लिए लंबे गाउन, एंकल लेंथ अनारकली और हाई हील्स मोटापा छिपाएंगे। शॉर्ट ड्रेसेज, हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स और फ्लैट फुटवेअर ना पहनें। लेअर्ड ड्रेसेज ना पहनें।
इसे भी पढ़ें – घने बालों की चाहत है तो आपको इसके लिए कुछ प्रयास भी करने होंगे
मोटी गरदन
कॉलर्स और हाईनेक जैसे बोल्टेड नेक ना पहनें। छोटे राउंड नेकवाले टॉप भी ना पहनें। थोड़ी डीप नेकलाइन पहनें, जिसमें गरदन दिखायी दे। ऐसे लोगों को अपने पॉस्चर पर भी ध्यान देना चाहिए। बैठते समय अपनी गरदन सीधी रखें, ताकि गरदन लंबी दिखे। वी नेक टॉप या कुरते पहनें।
गले में चंकी और शॉर्ट ज्वेलरी जैसे चोकर, बड़े और मोटे बीड्स ना पहनें, लंबी पतली चेन पहनें, वरना गरदन बेहद छोटी लगेगी।

ब्रांड चेस्ट हो तो क्या पहने
बस्ट एरिया हेवी है, तो एंपायर कट और चेस्ट एरिया को डिफाइन करनेवाली ड्रेस या कुरती ना पहनें। डार्क और सॉलिड कलर्स के टॉप और कुरतियां पहनें। अगर आपको हल्के रंग पसंद हैं, तो उसके साथ गहरे रंग का स्कार्फ या स्टोल लें।
इसे भी पढ़ें – कैसे दिखें सुन्दर, स्मार्ट, अट्रैक्टिव और सबसे अलग | how to dress simple but stylish
ज्यादा कलर कंट्रास्ट ना करें। इससे आपकी बॉडी कई ब्लॉक्स में डिवाइड हो जाएगी और ज्यादा चौड़ी लगेगी। हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स, भरे हुए प्रिंट्स और चंकी ज्वेलरी ना पहनें।
चौड़ी कमर का मोटापा कैसे छिपाएं
अगर वेस्ट पर चरबी जमा है, तो टॉप पर बेल्ट लगाएं। इससे आपकी कमर दिखायी देने लगेगी। एंपायर लाइन, पेपलम यानी वेस्ट पर गैदरिंग और फ्रिल्सवाली या टॉप, वेस्ट पर नॉट्स, हाई वेस्ट के बजाय मिड वेस्ट जींस पहनें, आपकी बॉडी का मिडिल पार्ट ज्यादा लंबा लगेगा।
स्ट्रेट कट टॉप्स, काफ्तान स्टाइल लंबे टॉप मोटी कमरवाली महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं। फिटेड और शॉर्ट टॉप ना पहनें।
इसे भी पढ़ें- These Homemade Bleach For Your Glowing Skin | होममेड ब्लीच
हेवी हिप्स हो तो क्या पहने Dresses for pear shaped body in hindi

लंबे कुरते और टॉप्स पहनें, पेपलम ड्रेस ना पहनें। लो वेस्ट जींस और ट्राउजर्स भी ना पहनें। बूट कट ट्राउजर्स, डार्क कलर की जींस और साथ में हीलवाले फुटवेअर पहनें। टाइट जींस और लेगिंग्स ना पहनें, फ्लैट फुटवेअर भी आपके लिए नहीं है।
थाइज पर चर्बी
थाइज का मोटापा कैसे छिपाएं। इसके लिए आप लेगिग्स ना पहनें, स्ट्रेट कट ट्राउजर्स पहनें, इससे थाइज और एंकल्स के बीच एक बैलेंस बनेगा। लॉन्ग मैक्सी स्कर्ट, चौड़े कट्सवाला ट्राउजर्स और मैक्सी ड्रेसेज पहनें, इससे थाइज की चरबी छुपेगी। शॉर्ट ड्रेसेज, टाइट फिटिंगवाली जींस और ड्रेसेज ना पहनें।
ये भी पढ़ें -हमें सनस्क्रीन क्यों लगाना चाहिए | Summer Beauty Tips