गुलाब जल का उपयोग Benefits of Rose Water in Hindi|gulab jal ke fayde
Rose water benefits in Hindi गुलाबजल गर्मियों में त्वचा में निखार लाने में कितना मददगार है, जानिए आप भी-
Table of Contents
गुलाब जल ग्लिसरीन के फायदे gulab jal glycerine kaise lagate hain
ये प्रश्न अक्सर ही आ जाता है की ग्लिसरीन और गुलाब जल कैसे लगाएं? ये काफी आसान है। 1/3 कप ग्लिसरीन और 2/3 डाबर गुलाबरी गुलाबजल को मिक्स करके एक बोतल में रखें। इससे अपने हाथों की मालिश करें और पाएं मोर पंख से मुलायम हाथ।
गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाएं? Rose water benefits in summer in Hindi
क्या ऑइली स्किन आपके लिए समस्या बन गयी है? एक छोटा चम्मच नमक स्प्रे बॉटल में डाल कर गुलाबरी गुलाबजल से आधी भर दें, बाकी बोतल साफ पानी से भर लें। इसे नमक गलने तक अच्छी तरह शेक करें। आंखें बंद करके चेहरे पर दिन में एक बार हल्का स्प्रे करें। इसे सूखने दें। ऑइल गायब और खिली-खिली त्वचा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें-सनस्क्रीन और SPF से जुड़े हर सवाल का जवाब | best spf in sunscreen
3 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद मिला लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा कर रखें, फिर धो लें। बेहतर नमी पाएं।
1 चम्मच मुलतानी मिट्टी में बेसन व डाबर गुलाबरी गुलाबजल मिला कर फेस पैक तैयार करें। यह गरमियों में सनबर्न से त्वचा की रक्षा करता है।

धूप से काली त्वचा को गुलाब जल से गोरा कैसे करें Rose water benefits for suntan in hindi
सनटैन से बचने के लिए एक चम्मच डाबर गुलाबरी में 2 चम्मच टमाटर का रस मिला कर चेहर पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो दें। इसे रोज इस्तेमाल करने से रंग साफ होने के साथ त्वचा में निखार आता है।
गर्मियों में त्वचा की टोनिंग रात में करनी जरूरी है। डाबर गुलाबरी गुलाबजल चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। gulab jal ke fayde स्किन टोनिंग के भी हैं।
इसे भी पढ़ें –घर पर फेस पाउडर कैसे बनायें
डाबर गुलाबरी रोज वाटर के फायदे dabur gulabari rose water ke fayde
कभी भी मेकअप उतारे बगैर बिस्तर पर ना जाएं। मेकअप हटाने के लिए डाबर गुलाबरी लगा कर पोंछे। त्वचा साफ और निखरी हुई पाएं।
हमेशा अपने होंठ मुलायम रखें। इसके लिए मलाई में डाबर गुलाबरी गुलाबजल मिला कर लिप बाम तैयार करें। इसे रोज रात में होंठों पर लगाएं।
गुलाब जल से आँखों के नीचे काले घेरे हटाए gulab jal ke fayde for eyes in hindi
चेहरे व आंखों के चारों ओर गहरे घेरे पड़ने पर खीरे के पेस्ट में गुलाबजल मिला कर डार्क सर्कल पर लगाएं। घेरों का रंग हल्का पड़ने के साथ आंखों को आराम भी मिलेगा।
शहद, अदरक और डाबर गुलाबरी गुलाबजल का पेस्ट बना कर चेहरे पर हर सुबह लगाए। त्वचा झुर्रियों रहित बनेगी।
इसे भी पढ़ें- लैक्टो कैलामाइन लोशन घर पर बनाने की विधि
रूखी त्वचा को गुलाबजल से कोमल बनायें Rose water benefits for dry skin in Hindi
ड्राई स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए 2 छोटे चम्मच शहद में नीबू का रस मिला कर इसमें कुछ बूंदें गुलाबरी गुलाबजल की मिला कर लगाएं। 15 मिनट बाद धो दें। खिली रंगत पाए। gulab jal ke fayde इन गर्मियों में ज़रूर उठायें।